widget

Monday, May 19, 2014

Download the GK Power Capsule for SBI PO 2014 Exam.

Click here to download the GK Power Capsule for SBI PO 2014 Exam. 

Read more: 

http://careerpower.in/images/gk_power_capsule_for_sbi_po_2014.pdf

भारत के विरासत स्थल

Indian geography
भारत के विरासत स्थल 

1.एलीफेंटा की गुफाएं
महाराष्ट्र

2.एलोरा की गुफाएं
महाराष्ट्र

3.अजंता की गुफाएं
महाराष्ट्र

4.छत्रपति शिवाजी टर्मिनल
महाराष्ट्र

5.सांची स्तूप
मध्यप्रदेश

6.खजुराहो मंदिर
मध्यप्रदेश

7.भीमबेटका गुफा
मध्यप्रदेश

8.कोणार्क का सूर्य मंदिर
ओडिशा

9.मानस वन्य जीव अभयारण्य
असोम

10.काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
असोम

11.हुमायूं का मकबरा
दिल्ली

12.लाल किला
दिल्ली

13.कुतुबमीनार
दिल्ली

14.महाबोधी मंदिर, गया
बिहार

15.मुगल सिटी, फतेहपुर सिकरी
उत्तर प्रदेश

16.ताजमहल, आगरा
उत्तर प्रदेश

17.आगरा का किला
उत्तर प्रदेश

18.नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान
उत्तराखंड

19.दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे
प. बंगाल

20.सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान
प. बंगाल

21.पुराने गोवा के चर्च
गोवा

22.केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
राजस्थान

23.पट्टदकल स्मारक समूह
कर्नाटक

24.विट्ठल स्वामी मंदिर
कर्नाटक

25.हम्पी स्मारक समूह
कर्नाटक

26.वृहदेश्वर मंदिर तंजावुर
तमिलनाडु

27.महाबलीपुरम का मंदिर
तमिलनाडु

पृथ्वी (Earth)

world geography
पृथ्वी (Earth) 

1.पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ? 
23.50

2.सौर मंडल का एक मात्र ग्रह जिस पर जीवन है ?
पृथ्वी

3.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?
पांचवां

4.पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना है ?
12756 किलोमीटर । इसी तरह इसका ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है ।

5.पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में धूमती है ?
पश्चिम से पूरब

6.पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है ?
1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में ।

7.पृथ्वी की किस गति से दिन और रात होता है ?
घुर्णन

8.पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?
परिक्रमण

9.सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे ।

10.पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?
सौर वर्ष

11.प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
6 घंटे
note
________________________________________
प्रत्येक सौर वर्ष में छह घंटे बढ़ने पर इसे हर चौथे वर्ष यानी लीप वर्ष में समायोजित कर लिया जाता है । इस लिहाज से लीप वर्ष 366 दिन का होता है । जिसकी वजह से फरवरी महीने में 28 के स्थान पर 29 दिन होते हैं ।

12.आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?
शुक्र

13.पृथ्वी को नीला ग्रह किस कारण से कहा जाता है ?
पानी की उपस्थिति के कारण ।

14.सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकट का तारा कौन-सा है ?
प्रॉक्सिमा सेंचुरी

15.पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह कौन-सा है ?
चंद्रमा

16चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान कहलाता है ?
सेनेनोलॉजी

17.चंद्रमा पर धूल के मैदान को क्या कहते हैं ?
शांति सागर

18.जीवाश्म ग्रह किसे कहा जाता है ?
चंद्रमा

19.चंद्रमा किसकी रोशनी से चमकता है ?
सूर्य

20.समुद्र में उठने वाले ज्वार भाटे की वजह क्या है ?
अपेक्षित सौर्य एवं चंद्रमा की शक्तियों का अनुपात 11:5 होता है ।

21.चंद्रमा पर पाए जाने वाले चट्टानों में किस धातु की मात्रा सबसे अधिक है ?
टाइटेनियम

22.पृथ्वी से चंद्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखाई देता है ?
57 प्रतिशत

23.चंद्रमा धरती की परिक्रमा एवं घुर्णन कितने दिनों में करता है ?
27 दिन 8 घंटे

24.चंद्रमा का सबसे ऊंचा पर्वत कौन-सा है ?
लीबनिट्ज पर्वत

25.चंद्रमा पर सबसे पहले पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
नील आर्मस्ट्रांग एवं सर एडविन एल्डिन

26.चंद्रमा पर कब अंतरिक्ष यात्रियों ने पहुंचने में सफलता पाई ?
21 जुलाई 1969 ई.

27.चंद्रमा पर पहली बार पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री किस यान से गए थे ?
अपोलो-11

28.पृथ्वी और उसका सूर्य से संबंध
प्रकाश चक्र क्या है ?

29.वैसी काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी के प्रकाशित और अप्रकाशित हिस्सों को बांटती है ।

30.पृथ्वी के परिभ्रमण की दिशा क्या है ?
पश्चिम से पूर्व

31.जिस कक्षा में पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है उसे क्या कहते हैं ?
दीर्घवृत्तीय

32.एपसाइड रेखा क्या है ?
उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलानने वाली काल्पनिक रेखा सूर्य के केंद्र से गुजरती है, इसे एपसाइड रेखा कहते हैं ।

33.उपसौरिक क्या है ?
3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है जिसे उपसौरिक कहते हैं ।

34.अपसौरिक क्या है ?
जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूर चली जाती है इसे अपसौरिक कहते हैं ।

35.अक्षांश क्या है ?
यह ग्लोब पर पश्चिम से पूरम की ओर खींची गई काल्पनिक रेखा है, जिसे अंश में प्रदर्शित किया जाता है ।

36.किस रेखा को शून्य अंश की स्थिति माना जाता है ?
विषवत रेखा
note
________________________________________
सभी अक्षांश रेखाएं समानांतर होती हैं । दो अक्षांश के बीच की दूरी 111 कि.मी होती है । भूमध्य रेखा के उत्तर में साढ़े तेइस डिग्री अक्षांश को कर्क रेखा माना गया है । जबकि दक्षिण में साढ़े तेइस डिग्री अक्षांश को मकर रेखा माना गया है ।

37..देशांतर क्या है ?
यह ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखा है ।
note
________________________________________
देशांतर रेखाएं समानांतर नहीं होती । यह रेखाएं उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव पर एक बिंदु पर मिल जाती हैं ।

38.किसी स्थान का समय ज्ञात किन रेखाओं के आधार पर किया जाता है ?
देशांतर

39.दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?
गोरे

40.सूर्यग्रहण क्या है ?
जब कभी दिन के समय सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की चमकती सतह चंद्रमा की वजह से दिखाई नहीं पड़ती है, इसे सूर्यग्रहण कहते हैं ।

41.पूर्ण सूर्यग्रहण किस दिन होता है ?
अमावस्या के दिन

42.चंद्रग्रहण क्या है ?
जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है, इसे चंद्रग्रहण कहते हैं ।

43.पूर्ण चंद्रग्रहण किस रात होता है ?
पूर्णिमा की रात

44.समय का निर्धारण कैसे किया जाता है ?
एक देशांतर का अंतर होने पर समय में चार मिनट का अंतर होता है । चूंकि पृथ्वी पश्चिम से पूरब की ओर घूमती है इसलिए पूरब की ओर बढ़ने पर प्रत्येक देशांतर पर चार मिनट बढ़ जाता है और पश्चिम जाने पर प्रत्येक देशांतर पर चार मिनट घट जाता है ।

45.अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा क्या है ?
180 डिग्री देशांतर को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं ।

46.अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहां-कहां से गुजरती है ?
आर्कटिक सागर, चुकी सागर, बेरिंग स्ट्रेट और प्रशांत महासागर

47.कर्क रेखा कहां-कहां से गुजरती है ?
भारत, चीन और म्यांमार ।

48.ग्रीनविच माध्यम समय कितने डिग्री देशांतर पर होता है ?
जीरो डिग्री देशांतर

49.ग्रीनविच माध्यम समय कहां-कहां से गुजरता है ?
ग्रीनलैंज, नार्वेजियन सागर, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, अल्जीरिया, माले, बुर्कीना फासो, घाना और दक्षिणी अटलांटिक सागर ।

5o.विश्व को कितने समय जोन में विभाजित किया गया है ?
24
note ___________________________________
विश्व को 24 समय जोन में विभाजित किया गया है । इन समय जोनों को ग्रीनविच मीनटाइम और मानक समय में एक घंटे के अंतराल के आधार पर विभाजित किया गया है । चीन और भारत में एक ही समय जोन पाया जाता है । जबकि अमेरिका में 7, रूस में 11 तथा ऑस्ट्रेलिया में 3 समय जोन हैं ।

51.भारत में किसे मानक समय माना गया है ?
82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर

52.85.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा कहां से गुजरती है ?
इलाहाबाद के निकट मिर्जापुर से ।

53.भारत का मानक समय ग्रीनविच मीनटाइम से कितने घंटे आगे है ?
साढ़े पांच घंटे ।
note _____________________________________
जब ग्रीनविच में दोपर के 12 बजे हों तो उस समय भारत में शाम के साढ़े पांच बजेंगे ।

54.ध्रुवों पर रात-दिन कितने समय का होता है ?
6-6 महीने का ।

55.जब सूर्य भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर होता है तब उत्तरी समशीतोष्ण क्षेत्र में कौन-सी ऋतु होती है ?
वसंत ऋतु

56.जब सूर्य कर्क रेखा के ठीक ऊपर होता है तो उत्तरी समशीतोष्ण क्षेत्र में कौन-सी ऋतु होती है ?
ग्रीष्म ऋतु

57.जब सूर्य दोबारा भूमध्य रेखा पर वापस आता है, तब उत्तरी समशीतोष्ण क्षेत्र में कौन-सी ऋतु होती है ?
शरद ऋतु

58.जब सूर्य मकर रेखा के ऊपर होता है तब उत्तरी समशीतोष्ण क्षेत्र में कौन-सी ऋतु होती है ?
शीत ऋतु

प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी :
प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति
1. मानव का प्राचीनतम इतिहास किस
काल से सम्बनिधत हैं?— पाषाण युग से
2. मानव जाति के विकास के जिस काल का कोई
लिखित
प्रमाण नहीं मिलता, उसे कहते हैं?—
प्रागैतिहासिक काल या प्राक इतिहास काल
3. पूर्व-पाषाण काल के मनुष्य कहाँ रहते थे?

पहाड़ की कंदराओं में
4. पूर्व-पाषाण युग के मानव
की जीविका का मुख्य आधार
क्या था?— शिकार
5. पूर्व-पाषाण युग के हथियार किस
चीज के बने होते थें?— पत्थर,
हडडी एवं लकड़ी के
6. मध्य पाषाण युग के मनुष्य के
जीविका का मुख्य साधन क्या था?— शिकार
व पशुपालन
7. पूर्व-पाषाण काल का प्रथम आविष्कार
क्या था?—
आग
8. नव पाषाण युग में मानव ने किस पशु
को पालतू
बनाया था?— कुत्ता को
9. वमषि के आविष्कार को मानव ने किस युग में
पूरी तरह अपना लिया था?— नव-पाषाण
युग में
10. मनुष्यों में स्थायी निवास
की प्रवृत्ति किस युग में
आयी थी?— नव-पाषाण युग

हङप्पा सभ्यता के स्थान व उनके उत्खन्नकर्ता

हङप्पा सभ्यता के स्थान व उनके उत्खन्नकर्ता

Trick -- हद में मोरा काला सुरज
----------------------------
हद -- हङप्पा, दयाराम
में - silent
मोरा - मोहनजोदङो, राखलदास
काला - कालीबंगा, बी.बी. लाल
सुरज - सुरकोटडा, जगपति जोशी !

भारत की स्थल सीमा पर पङोसी देश

भारत की स्थल सीमा पर पङोसी देश 


Trick ---- बचपन मे BA किया
---------------------------
ब - बांग्लादेश (4096 किमी)
च - चीन (3917 किमी)
प - पाकिस्तान (3310 किमी)
न - नेपाल (1752 किमी)
में - म्यामांर (1458 किमी)
B - भूटान (587 किमी)
A - अफगानिस्तान (80 किमी)

बौद्ध धर्म के अनुयायी

➨ TRICK Q.→बौद्ध धर्म के अनुयायी

➨"PUBA KH"➨
P - प्रसेनजित
U - उदयिन
B - बिंबिसार
A - अशोक
K - कनिष्क
H - हर्षवर्धन

जैन धर्म के अनुयायी

➨ TRICK Q.→जैन धर्म के अनुयायी

➨"KAACU"➨
K - कलिंग नरेश खारवेल
A - अजातशत्रु
A - अमोघवर्ष
C - चंद्रगुप्त मौर्य
U - उदय

* सौरमंडल के महत्त्वपूर्ण तथ्य **

* सौरमंडल के महत्त्वपूर्ण तथ्य **
--------------- --------------- ----------
सबसे बड़ा ग्रह --------------- --------------- -बृहस्पति (Jupiter)
सबसे छोटा ग्रह --------------- --------------ब ुध (Mercury)
पृथ्वी का उपग्रह --------------- -------------चन ्द्रमा (Moon)
सूर्य से सबसे निकट ग्रह --------------- -----बुध (Mercury)
सूर्य से सबसे दूर स्थित ग्रह --------------- --वरूण (Neptune)
पृथ्वी के सबसे निकट ग्रह --------------- ----शुक्र (Venus)
सबसे अधिक चमकीला ग्रह --------------- -- शुक्र (Venus)
सबसे अधिक चमकीला तारा --------------- - साइरस (Dog Star)
सबसे अधिक उपग्रहों वाला ग्रह -------------- बृहस्पति (Jupite) व शनि
सबसे अधिक ठण्डा ग्रह --------------- -------वरूण (Neptune)
सबसे अधिक भारी ग्रह --------------- -------- बृहस्पति (Jupiter)
रात्री में लाल दिखाई देने वाला ग्रह ----------- मंगल (Mars)
सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह -------------- गैनीमेड (Gannymede)
सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह ------------- डी मोस (Deimos)
नीला ग्रह --------------- --------------- ------- पृथ्वी (Earth)
भोर का तारा --------------- --------------- ---शुक्र (Venus)
साँझ का तारा --------------- --------------- -- शुक्र (Venus)
पृथ्वी की बहन --------------- --------------- - शुक्र (Venus)
सौन्दर्य का देवता --------------- -------------शु क्र (Venus)
हरा ग्रह --------------- --------------- -------- वरूण (Neptune)
विशाल लाल धब्बे वाला ग्रह --------------- --- बृहस्पति (Jupiter)

अकबर के शासन काल के नवरतन

Trick :- BAT BAT MDH
अकबर के शासन काल के नवरतन
B = Birbal (बीरबल )
A = Abul fajal ( अबुल फजल )
T = Tansen ( तानसेन )
B = Bhagvandas (भगवानदास )
A = Abdul rahim khane khana
(अब्दुल रहीम खाने खाना )
T = Todarmal (टोडरमल )
M = Manshingh (मानसिंह)
D = Mulla do pyaja
(मुल्ला दो प्याजा )
H = Hakim hukam (हकीम हकाम )

पांच पीर लोक देवता

पांच पीर लोक देवता
T@R@R@O@Y@A@L
---------------------------
Trick - गोपाराम मेहता
----------------------------
गो - गोगाजी
पा - पाबूजी
राम - रामदेवजी
मे - मेहाजी मांगलिया
ह - हङबूजी
ता - silent
----------------------------
एक और Trick - गोपा मेहरा !

पाक से सटा भारत के राज्य

पाक से सटा भारत के राज्य
T@R@R@O@Y@A@L
---------------------------
Trick -- पंगुराज
----------------------------
पं - पंजाब
गु - गुजरात
रा - राजस्थान
ज - जम्मू कश्मीर
----------------------------

दिल्ली सल्तनत का क्रमानुसार वंश

दिल्ली सल्तनत का क्रमानुसार वंश
T@R@R@O@Y@A@L
----------------------------
Trick - गुलाब खिले तो सांस लो
----------------------------
गुलाब - गुलाम वंश
खिले - खिलजी वंश
तो - तुगलक वंश
सांस - सैय्यद वंश
लो - लोदी वंश

बाबर द्वारा लङे गए प्रमुख युद्ध

बाबर द्वारा लङे गए प्रमुख युद्ध
T@R@R@O@Y@A@L
--------------------------
Trick -- पान खा घर चल
----------------------------
पान - पानीपत का प्रथम युद्ध
खा - खानवा का युद्ध
घर - घाघरा का युद्ध
चल - चंदेरी का युद्ध
------------------------------

SAARC TRICK

Small trick to remember member countries of SAARC
IBPS N MBA (both are exams after graduation)
India
Bangladesh
Pakistan
Sri lanka
Nepal
Maldives
Bhutan
Afghanistan

FACEBOOK