widget

Wednesday, May 21, 2014

Indian constitution

विधानसभा
1.विधानसभा के सत्रावसान (Prorogation) के आदेश किसके द्वारा दिए जाते हैं ?
राज्यपाल
2.विधानसभा में निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है ?
25 वर्ष
3.विधानसभा का कार्यकाल सामान्यत: कितने साल का होता है ?
पांच साल
4.क्या विशेष परिस्थिति में राज्यपाल को यह अधिकार है कि वह विधानसभा को समय से पहले विघटित कर सकता है ?
हां
5.प्रत्येक राज्य की विधानसभा में कम-से-कम कितने सदस्य और अधिक से अधिक कितने सदस्य होते हैं ?
कम-से-कम 60 और अधिक से अधिक 500 सदस्य ।
6.अपवाद राज्यों की सूची में शामिल कौन-से राज्य हैं जहां विधानसभा में सदस्यों की संख्या 60 से कम है ?
गोवा (40), मिजोरम(40), सिक्किम(32) । (इसे अनुच्छेद 371 के तहत विशेष दर्जा प्राप्त है)
7.विधानसभा की बैठकों का संचालन कौन करता है ?
विधानसभा अध्यक्ष
8.विधानसभा अध्यक्ष का चयन कौन करता है ?
सदन के सदस्य
9.क्या ऐसे समय में विधानसभा अध्यक्ष सदन की बैठकों की अध्यक्षता कर सकता है जब उसको पद से हटाने का प्रस्ताव विचाराधीन हो ?
नहीं
10.जब कभी सदन में मत बराबरी में बंट जाए तो विधानसभा अध्यक्ष की क्या भूमिका होती है ?
विधानसभा अध्यक्ष के पास ऐसे समय में निर्णायक मत देने का अधिकार है । वैसे साधारणत: वो सदन में मतदान नहीं कर सकता ।
11.किसी विधेयक को धन विधेयक माना जाए या नहीं, इसका फैसला कौन करता है ?
विधानसभा अध्यक्ष
12.विधानसभा का नेता कौन होता है ?
राज्य का मुख्यमंत्री
13.राज्य के बजट को पारित कौन करता है ?
विधानसभा
विधानपरिषद्
14.राज्य विधानमंडल में कितने सदन होते हैं ?
दो---1. विधानसभा 2. विधानपरिषद्
15.राज्य विधानमंडल का उच्च सदन कौन होता है ?
विधानपरिषद्
16.संसद किसी राज्य में कब विधानपरिषद् स्थापित या लोप कर सकती है ?
अगर किसी राज्य की विधानसभा की पूर्ण बहुमत और उपस्थित सदस्यों की दो-तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित करे ।
17.वर्तमान में कितने राज्यों में विधानपरिषद् मौजूद हैं ?
छह [बिहार, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और जम्मू-कश्मीर]
विधानपरिषद् के कुल सदस्यों की संख्या कितनी होनी चाहिए ?
राज्य की विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या की एक तिहाई से अधिक नहीं
18.किसी भी अवस्था में विधानपरिषद् के सदस्यों की संख्या सबसे कम कितनी होनी चाहिए ?
40 [अपवाद- जम्मू-कश्मीर (36)]
19.विधानपरिषद् का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु-सीमा कितनी होनी चाहिए ?
30 वर्ष
20.विधानपरिषद् के प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल कितना होता है ?
6 वर्ष
21.विधानपरिषद् सदस्यों का निर्वाचन कैसे होता है ?
आनुपातिक प्रतिनिधित्व की एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा ।
note ___________________________________
विधानपरिषद् के कुल सदस्यों के एक तिहाई सदस्य, राज्य की स्थानीय स्वशासी संस्थाओं के एक निर्वाचक मंडल द्वारा निर्वाचित होते हैं । एक तिहाई सदस्य राज्य की विधानसभा के सदस्यों द्वारा निर्वाचित होते हैं । 1/12 सदस्य उन स्नातकों द्वारा निर्वाचित होते हैं, जिन्होंने कम-से-कम 3 वर्ष पूर्व स्नातक की उपाधि प्राप्त कर ली हो । 1/12 सदस्य उन अध्यापकों के द्वारा निर्वाचित होते हैं, जो कम से कम तीन सालों से ऊंची कक्षाओं में पढ़ाने का काम कर रहे हो । 1/6 सदस्यों का राज्यपाल उन व्यक्तियों में से मनोनीत करता है, जिन्हें साहित्य, कला ,विज्ञान आदि में दक्षता प्राप्त हो ।
राज्यों में विधानसभा और विधानपरिषद् सदस्यों की संख्या
राज्य
विधानसभा सीट- विधानपरिषद् सीट
अरुणाचल प्रदेश 60 …..
असोम 126 ……
आंध्रप्रदेश 294, 90
उड़ीसा 147 ……
उत्तरप्रदेश 403, 99
उत्तराखंड 70 …..
कर्नाटक 224, 75
केरल 140 ……
गुजरात 182 ……
गोवा 40 ……
छत्तीसगढ़ 90 ……
जम्मू-कश्मीर* 76, 36
झारखंड 81 ……
तमिलनाडु 234 ……
नगालैंड 60 ……
पंजाब 117 ……
पं. बंगाल 294
बिहार 243, 75
मणिपुर 60 ……
मध्यप्रदेश 230 ……
महाराष्ट्र 288, 78
मिजोरम 40 ……
मेघालय 60 ……
राजस्थान 200 ……
सिक्किम 32 ……
हरियाणा 90
हिमाचल प्रदेश 68
त्रिपुरा 60
केंद्रशासित प्रदेश
दिल्ली 70
पुदुचेरी 30

FACEBOOK